WHO Ne Bataya Ki Kis Country Ko Kitni Aur Kab MIlegi Corona Vaccine.

 

WHO ने किया खुलासा, किस देश को मिलेगी कितनी कोरोना वैक्सीन और कब?

News


नई दिल्‍ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस वैक्सीन वितरित करने की योजना की घोषणा की है। डब्ल्यूएचओ द्वारा विभिन्न देशों को समय पर टीकाकरण प्रदान करने के लिए कोवाक्स को लॉन्च किया गया है। टीका केवल कोवाक्स के माध्यम से वितरित किया जाएगा। अबतक दुनिया के 150 देश कोवाक्स एलायंस में शामिल हो चुके हैं। हालांकि, डब्ल्यूएचओ अन्य अमीर देशों से भी कोवैक्स में शामिल होने की अपील कर रहा है।

कोवाक्स एलायंस का गठन टीका खोज, उत्पादन और वितरण के उद्देश्य से किया गया था। इसके तहत अमीर और गरीब देश एक साथ धन जुटाएंगे और टीके खरीदेंगे। इसका उद्देश्य यह भी सुनिश्चित करना है कि कोई भी टीके जमा न हों और इसमें शामिल सभी देशों के लोगों को पहले टीका लगाया जाए।

64 अमीर देश कोवाक्स का हिस्सा बन गए

अब तक 64 अमीर देश कोवाक्स में शामिल हो चुके हैं। अमेरिका ने इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। चीन और रूस अभी तक इसमें शामिल नहीं हुए हैं। लेकिन ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देश इसका हिस्सा बन गए हैं। डब्ल्यूएचओ को उम्मीद है कि अगले 24 दिनों में 24 अन्य अमीर देश शामिल होंगे। साथ ही, भारत उन देशों में भी शामिल है जो WHO की कोवाक्स एडवांस्ड मार्केट कमिटमेंट द्वारा समर्थित हैं।

देश को जनसंख्या के 3% मिलेगी खुराक

जैसे ही सुरक्षित और प्रभावी कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी, वैक्सीन सभी देशों में कोवाक्स के माध्यम से उपलब्ध होगी। डब्ल्यूएचओ ने इसके लिए दो चरण की योजना विकसित की है। पहले चरण में प्रत्येक सदस्य देश को उसकी आबादी के 3% के लिए टीका लगाया जाएगा, जो भविष्य में बढ़कर 20% हो जाएगा।

डब्ल्यूएचओ कार्यक्रम

20 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन प्रदान करने के बाद भी यदि आपूर्ति सीमित है तो चरण-2 कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसके तहत, सबसे अधिक जोखिम वाले देश को वैक्सीन की उच्च खुराक दी जाएगी। प्रत्येक देश को यह तय करने का अधिकार होगा कि कौन से लोगों को पहले टीका लगाया जाए। हालांकि, इसके पीछे विचार यह है कि शुरू में 3% आबादी को यह टीका मिलेगा ताकि चिकित्सा कर्मियों और अन्य उच्च जोखिम वर्ग को पहले टीका लगाया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Jaipur Me Pakdi Gayi 'Fake Officer' Nayab Tahasildar Neeru Singh Ne Kiya Pardafaash.

Two Tigers Faught Very Cruelly In Wild.