Second Encounter Starts Within Less 12 Hours In Jammu and Kashmir.

12 घंटे से भी कम समय के अंदर जम्मू-कश्मीर में दूसरी मुठभेड़ शुरू


News


New Delhi: जम्मू जिले के नगरोटा में गुरुवार सुबह एक मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों के मारे जाने को 12 घंटे का समय भी नहीं हुआ था कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में एक और मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारियों ने कहा कि पुलवामा के परिगम इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के तहत पता चला, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया।

जैसे ही सुरक्षाबल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद आतंकियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने कहा, 'पुलवामा के परिगम क्षेत्र में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबल अपना काम कर रहे हैं।'

इससे पहले गुरुवार सुबह जम्मू जिले के नगरोटा में एक मुठभेड़ हुई थी जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को मार गिराया गया। आतंकवादी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक में जा रहे थे, जिसे पुलिस ने नगरोटा के पास एक टोल प्लाजा पर रोक दिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

मारे गए आतंकवादियों के पास से 11 एके-47 राइफल और पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। संभावना है कि वो बड़ी योजना बना रहे थे, शायद जिला-स्तरीय चुनावों को रोकने की कोशिश थी।

Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Jaipur Me Pakdi Gayi 'Fake Officer' Nayab Tahasildar Neeru Singh Ne Kiya Pardafaash.

Two Tigers Faught Very Cruelly In Wild.