Don't Do Any Mistake On Karwa Chauth, Read For More Details.

Karwa Chauth 2020: करवा चौथ पर भूलकर भी ना करें ये काम, जानें क्या करें क्या नहीं


News

Mumbai: करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पतियों की लम्बी उम्र के लिए रखती हैं, लेकिन कई बार हमें ये नहीं पता होता की हमें किन बातों को ध्यान में रखना है। आज हम आपको बताएंगे कि आपनी पूजा को सफल बनाने के लिए वो सारी कौन सी बाते हैं जो आपको ध्यान में रखना चाहिए।

करवा चौथ का व्रत मान्यता वाला होता है ऐसे में अगर कुछ गलती हो जाए तो आपके व्रत का फल आपको नहीं मिलेगा। तो चलिए बताते हैं इस व्रत के नियमों के बारे में-

दान देते वक्त रखें ये खास ख्याल

करवा चौथ के दिन भूल कर भी ना पहने सफेद, भूरे या काले रंग के कपड़े। दान देते वक्त ध्यान रखें कि दूध, दही, चावल और सफेद वस्त्र दान ना करें। खास तौर से अपने से बड़ों का आशीर्वाद लें, ऐसा करने से पति की उम्र लम्बी रहेगी।

मन में अच्छी सोच रखें

अपने मन में भूलकर भी किसी दूसरे पुरुष का ख्याल ना लाएं और गलती से भी किसी महिला के लिए बुरा ना सोचें ।

सुहागन औरतें अपनी सुहाग की चीजों का रखें खास ख्याल

सुहागन औरतें भtल कर भी अपनी सुहाग की वस्तुएं जैसे की चूड़ी, बिंदी और अन्य सुहाग की वस्तुओं को कुड़े में ना फेंके, यदि ऐसा होता है की चुड़ी पहनते वक्त चुड़ी टूट जाए तो उसे बहती नदी में प्रवाहित कर दें।

इस नियम के पालन करने से पति कि उम्र बढ़ेगी

करवा चौथ के दिन महिलाओं को सिलाई, कटाई खास तौर से चौकी पर नहीं करना चाहिए, महिलाओं को समय बिताने के लिए पुजा-पाठ और भजन कीर्तन करना चाहिए, अपना समय पास करने के लिए ताश और चुगली का सहारा ना लें।

भूलकर भी ना करें मांस मछ्ली का सेवन 

 व्रत वाली महिलाओं के साथ उनकी पतियों को भी मांस मछ्ली का भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए, यदि आप मांसाहारी भोजन करते हैं तो करवा महारानी नाराज हो जाएंगी और आपको अपने व्रत का फल नहीं मिलेगा ।

Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Not Only Cute! This DOG Gets 12 Lacs for Each Shoot or Project.

French Family Lived In U.P.'s Village Cause Of LockDown, They Became Shiv-Bhakt In 5 Months.