France President Macron Clearly Said: This Will Not Happen In Our Country.

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन के तीखे तेवर, कहा-स्पष्ट बताता हूं, हमारे देश में ये सब नहीं चलेगा


News

New Delhi: फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुअल मैक्रॉन 'इस्लामिक आतंकवाद' संबंधी बयान को लेकर मुस्लिम देशों में जबर्दस्त विरोध का सामना कर रहे हैं। हालांकि मैक्रॉन बार-बार कह रहे हैं कि उनका देश कट्टरपंथियों के आगे नहीं झुकेगा।

इस बार मैक्रॉन के तेवर तीखे नजर आए। मैक्रॉन ने रविवार को ट्वीट कर एक बार फिर कहा, धर्मनिरपेक्षता ने कभी किसी की हत्या नहीं की है। उन्होंने अरेबिक में ट्वीट किया, चरमपंथी सिखाते हैं कि फ्रांस का सम्मान नहीं करना चाहिए। वे सिखाते हैं कि महिलाएं पुरुषों के बराबर नहीं हैं और उन छोटी बच्चियों को भी लड़कों जैसे अधिकार नहीं मिलने चाहिए। मैक्रॉन ने तीखे तेवर दिखाते हुए अरेबिक में लिखा, मैं आपको स्पष्ट बता देना चाहता हूं, हमारे देश में ये सब नहीं चलेगा। 

मैक्रॉन ने एक अल जजीरा टीवी से बात करते हुए कहा, मैंने कई झूठ सुने हैं। जिनमें से मैं यह क्लियर करना चाहता हूं कि फ्रांस में अभी जो हम कर रहे हैं वह आतंकवाद से लड़ने के लिए है, जो इस्लाम के नाम पर हो रहा है, 'ना कि इस्लाम के लिए।' इस आतंकवाद से हमारे 300 से अधिक नागरिकों का जीवन खो चुका है। 

मैक्रॉन ने कहा, मैंने इस दिनों देखा है कि फ्रांस के बारे में लोग अनर्गल बातें कर रहे हैं। उन्होंने मुझे जिम्मेदार ठहराया कि मैं उन कार्टूनों का समर्थन करता हूं जो पैगंबर का अपमान करते हैं। मैं अपने देश में स्वतंत्र रूप से लिखने, सोचने और आकर्षित करने में सक्षम होने का समर्थन करता हूं। यह एक अधिकार है और यह हमारी स्वतंत्रता है। मुझे लगता है कि यह चौंकाने वाला हो सकता है और मैं इसका सम्मान करता हूं, लेकिन हमें इस बारे में बात करनी होगी। मैं यह कभी स्वीकार नहीं करूंगा कि वे हिंसा को सही ठहरा सकते हैं। मेरा मानना है कि हमारा मिशन हमारी स्वतंत्रता और अधिकारों की रक्षा करना है।

Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Not Only Cute! This DOG Gets 12 Lacs for Each Shoot or Project.

French Family Lived In U.P.'s Village Cause Of LockDown, They Became Shiv-Bhakt In 5 Months.