This Dhanteras Buy Things According To Your Zodiac Signs.

अगर खोलना है किस्मत का दरवाजा तो धनतेरस पर अपनी राशिनुसार के अनुसार करें खरीदारी


News


ज्योतिर्विद्: इस साल 14 नवंबर को दिवाली है  और दिवाली से पहले धनतेरस (Dhanteras)का त्योहार मनाया जाता है। हिंदू धर्म के अनुसार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस  का त्योहार मनाया जाता है। 

धनतेरस का त्योहार छोटे दिवाली से एक दिन पहले आता है। इस दिन भगवान धनवंतरि और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है। धनतेरस के मौके पर सोना, चांदी और बर्तन की खरीदारी की जाती है। इस साल 13 नवंबर को धनतेरस है।

धनतेरस पर अपनी राशि के हिसाब से करें इन चीजों की  खरीदारी

मेष राशि (Aries)

 सोने का सिक्का ,विद्युत या इलेक्ट्र्निक उपकरण मोबाइल, टी.वी आदि खरीदें। लाल फल. का दान करें। 

वृषभ राशि (Taurus)

गोल्ड क्वाएन , साबुत हल्दी, शिक्षा संबंधी उपकरण जैसे लैपटाप या कंप्यूटर ले सकते हैं । 

मिथुन राशि (Gemini)

फूड प्रोसेसर, मिक्सी ,केसर, कलई किए बर्तन आदि ले। 

कर्क राशि (Cancer)

चांदी के बर्तन, मोती का हार या अंगूठी,मकान वाहन का क्रय आज  अत्यंत शुभ रहेगा। फ्रिज , वाटर प्योरिफायर या वाटर कूलर खरीदें ।

सिंह राशि (Leo)

 सोने के आभूशण या गोल्ड क्वाएन खरीदना धन वृद्धि करेगा। शहद, खजूर उपहार दें । 

कन्या राशि (Virgo)

नया मोबाइल, ब्रॉड बैंड कनेक्शन, टीवी तथा संचार संबंधी उपकरण ,स्टील केे बर्तन , होम अप्लायंस खरीदें। क्रेडिट कार्ड या ऋण लेकर कुछ न खरीदें । 

तुला राशि (Libra)

 चांदी केे बर्तन, क्राकरी लें,  परफयूम, रियल एस्टेट में निवेश करें। हर तरफ से धन धान्य की प्राप्ति।

वृश्चिक राशि (Scorpio)

इलेक्ट्रानिक आयटम में खरीदें। लाल रंग का एप्लायंस अच्छा रहेगा। तांबे केे बर्तन, डेकोेरेशन पीस खरीदे । 

धनु  राशि (Sagittarius)

लक्ष्मी जी का सोने का सिक्का या मूर्ति सामर्थ्यनुसार खरीद कर पूजा स्थान पर स्थापित करें। 

मकर राशि (Capricorn)

 प्रापर्टी से कुछ प्राप्त होगा। यदि वाहन या गृहपयोगी बर्तन या बिजली के यंत्र खरीदना चाहें तो काले रंग के लें। 

कुंभ राशि (Aquarius)

 लोहे की कढ़ाई, कुकर  वाहन , फ्रिज, टी.वी आदि काले ,नीले या ग्रे कलर का लें।

मीन राशि (Pisces)

 पूर्वनिर्मित मकान या  फ्लैट  की प्राप्ति। प्रापर्टी का ब्याना देना। तांबे के बर्तन लें।

Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Not Only Cute! This DOG Gets 12 Lacs for Each Shoot or Project.

French Family Lived In U.P.'s Village Cause Of LockDown, They Became Shiv-Bhakt In 5 Months.