Gurjar Aandolan: Roadways Buses Down, Railway Diverts Train Routes, Check List.

गुर्जर आंदोलन की आहट, रेलवे ने डायवर्ट किए रूट, देखें लिस्ट


News

Jaipur: गुर्जर आरक्षण आंदोलन को देखते हुए अब रेलवे भी अलर्ट मोड पर आ गया है। शाम होते- होते कोटा रेल मंडल की कई ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट कर दिए गए हैं। गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आहट के चलते रोडवेज बसों के पहिये भी थम गए हैं। जिला मुख्यालय पर रविवार को सुबह से ही रोडवेज प्रशासन ने रोडवेज बसों का विभिन्न मार्गों पर संचालन रोक दिया गया है। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

कहा जा रहा है कि गुर्जर नेताओं ने एक बार फिर किरोड़ी बैंसला के नेतृत्व में मंत्री अशोक चांदना को पीलूपुरा गांव बुलाया है। इधर मंत्री चांदना को 3 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया गया है। इधर पटरियों पर गए युवकों को वापस बुलाया जा रहा है। हालांकि अधिकारिक तौर पर कर्नल किरोड़ी बैसला ने आंदोलन का ऐलान नहीं किया है। 

गुर्जर आंदोलन के कारण हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने  के कारण निम्न गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है- 

1. गाड़ी संख्या 02060 (ह.निज़ामुद्दीन-कोटा, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20) वाया  भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर 

2. गाड़ी संख्या 09039 (बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 31.10.20) वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- बांदीकुई -भरतपुर- आगरा फोर्ट

3. गाड़ी संख्या 02401 (कोटा-देहरादून प्रारम्भिक  स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20) वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- दिल्ली 

4. गाड़ी संख्या 02415 (इंदौर-ह. निजामुद्दीन  प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20 वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- दिल्ली

5. गाड़ी संख्या 02416 (ह. निजामुद्दीन-इंदौर प्रारम्भिक  स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20) वाया दिल्ली- जयपुर- सवाई माधोपुर

6. गाड़ी संख्या 02963 (ह. निजामुद्दीन-उदयपुर  प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20 वाया दिल्ली- जयपुर- अजमेर-चंदेरिया

Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Not Only Cute! This DOG Gets 12 Lacs for Each Shoot or Project.

French Family Lived In U.P.'s Village Cause Of LockDown, They Became Shiv-Bhakt In 5 Months.