Farmer Agitation Case Attempt Kill Young Man Who Closed Police's Water Canon.

 

किसान आंदोलन: वॉटर कैनन बंद करने वाले युवक पर हत्‍या के प्रयास का केस दर्ज


News



New Delhi: हरियाणा के अंबाला का एक युवक ने दिल्ली की तरफ बढ़ रहे किसानों पर पुलिस की वॉटर कैनन को बंद किया, उसपर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि जब किसान दिल्‍ली की तरफ बढ़ रहे थे तो उनको रोकने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का प्रयोग किया, लेकिन 26 वर्षीय नवदीप सिंह ने वॉटर कैनन वाहन पर चढ़कर उसे बंद कर दिया और फिर ट्रॉली में कूद गया।

इसके बाद किसान निकाय नेता जय सिंह के बेटे नवदीप पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है, जिसमें आजीवन कारावास, दंगों और कोविड-19 नियमों के उल्लंघन का अधिकतम जुर्माना होता है।

नवदीप ने कहा, "मेरी पढ़ाई के बाद मैंने अपने पिता के साथ खेती करना शुरू किया, जोकि एक किसान नेता हैं। मैं कभी भी किसी भी गैर-कानूनी गतिविधियों में लिप्त नहीं हुआ और वाहन पर चढ़ने और वॉटर कैनन को बंद करने के लिए किसानों के विरोध करने की प्रतिबद्धता से हिम्मत मिली, क्योंकि यह उन्हें नुकसान पहुंचा रहा था।"

उन्होंने कहा, "शांतिपूर्वक विरोध करते हुए हम दिल्ली के लिए एक मार्ग की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने हमारे मार्ग को रोका। हमारे पास सरकार पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है और यदि कोई जनविरोधी कानून पारित किया जाता है, तो विरोध करेंगे।"

शुक्रवार को तीसरे दिन पुलिस ने उन किसानों पर आंसू गैस और वॉटर कैनन दागी, जो नए कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए दिल्ली पहुंचने में कामयाब रहे।

पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए राजधानी में विभिन्न प्रवेश बिंदुओं पर सैकड़ों सुरक्षाबलों के जवानों को तैनात किया था, जिसमें रेत से भरे पार्किंग ट्रक, कांटेदार तार और कंक्रीट ब्लॉक थे।


Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Jaipur Me Pakdi Gayi 'Fake Officer' Nayab Tahasildar Neeru Singh Ne Kiya Pardafaash.

Two Tigers Faught Very Cruelly In Wild.