Bihar Elections: All Parties Putting Full Energy For Their Last Day Campaigning.
Bihar Elections: प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने झोंकी ताकत, 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदाता बनेंगे भाग्यविधाता
New Delhi: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार थम गया है, जिसे लेकर सारे राजनीतिक ने पूरी ताकत झोंक दी। बिहार में आज दिनभर जमीन से लेकर आसमान तक हेलीकॉप्टरों की गूंज रही है। एनडीए की ओर से सीएम नीतीश कुमार, योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा सहित तमाम नेताओं ने जनसभा की तो वहीं महागठबंधन की तरफ से पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित किया। तीसरे व आखिरी चरण की 78 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 10 तारीख को जारी किए जाएंगे।
नीतीश कुमार ने विकास के नाम पर वोट मांगे तो विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर वोट मांगते दिखे। पीएम नरेंद्र मोदी पहले ही 12 जनसभा कर एनडीए के लिए वोटों की अपील कर चुके हैं। वहीं तीसरे चरण का चुनाव एनडीए और महागठबंधन के लिए साख का सवाल बना हुआ है। इस चरण में 1204 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। साल 2015 में इन सीटों पर आरेडी ने 24 सीटें जीतकर सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था, जबकि जदयू 18, भाजपा 20, 11 कांग्रेस, 3 निर्दलीय, सीपीआई 3 और 1 बीएलएसपी के खाते में गई थी।
बिहार चुनाव तीसरा चरण
- कुल सीटें: 78
- मतदान तिथि: 7 नवंबर, 2020
- कुल उम्मीदवार : 1204
जानिए किन सीटों पर तीसरे चरण में डाले जाएंगे वोट
वाल्मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसन्ड, बाजपट्टी, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर, रपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बायसी, कसबा, बनमनखी, रूपौली, मदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी, कोढ़ा, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंघेश्वर, मधेपुरा, सोनबरसा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिशी, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, बोचहां, सकरा, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पातेपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा, सरायरंजन।
2019 लोक सभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी विधानसभा सीटों पर बढ़त मिल थी
पार्टी बढ़त सीटें
- भाजपा 27
- जदयू 37
- लोक जनशक्ति पार्टी 06
- राजद 02
- कांग्रेस 04
-एआईएमआईएम 02
Comments
Post a Comment