'BABA KA DHABA' Owner Kanta Prasad Said: Peoples Abusing Me In My 80's Age.
'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद बोले-80 की उम्र में मिल रही हैं गालियां
New Delhi: सोशल मीडिया के जरिए चर्चा में आए दिल्ली के मालवीय नगर का 'बाबा का ढाबा' एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है। #BabaKaDhaba के मालिक 80 वर्षीय कांता प्रसाद की ओर से यूट्यूबर गौरव वासन पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराने और गौरव द्वारा उनके खिलाफ मानहानि का दावा ठोके जाने के बाद अब केस नया मोड़ लेता नजर आ रहा है।
'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद, उनके वकील और मैनेजर द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में बाबा की ओर से यूट्यूबर गौरव वासन पर पैसे की हेराफेरी करने के आरोप फिर से लगाए गए। वहीं बुजुर्ग बाबा ने कहा कि 80 साल की उम्र में मुझे गालियां दी जा रही हैं। उनके वकील का कहना है कि लोग बाबा के साथ गाली गलौज कर रहे हैं। मैसेज पर भी गालियां लिख कर भेजी जा रही हैं। क्योंकि लोगों को ऐसा लग रहा है कि बाबा को जब पैसा मिल गया तो क्यों नहीं बोल देते?
बाबा के वकील प्रेम जोशी ने आरोप लगाया कि बाबा को हिसाब नहीं दिया गया, यह केवल मिस कम्युनिकेशन है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं गौरव ने कई लोगों को बताया कि 20 लाख बाबा के बैंक अकाउंट में आए हैं। गौरव को कैसे पता 20 लाख रुपये आये हैं। अगर 20 लाख आए हैं तो वो पैसे कहा हैं? हालांकि गौरव इस मामले में कह चुके हैं कि ये पैसा बाबा के ही अकाउंट में है।
वकील ने कहा कि गौरव को लगता है उनसे गलती हुई है तो बाबा से आकर बात करें, मामले को सुलझाया जा सकता है। हालांकि बाबा का ढाबा मालिक कांता प्रसाद ने कहा, मैं यहां तक आप लोगों की वजह से पहुंचा हूं। मैं बहुत गरीब आदमी हूं। कोई कह रहा है कि 'बाबा लालची' है, कोई गाली दे रहा है। कोई कहता है मैनेजर रख लिए। 80 साल की उम्र में गाली सुन रहा हूं।
आज भी खुद मैं सुबह 6 बजे उठ कर दुकान चलाता हूं, मुझे कोई लालच नहीं है। मैं किसी को भी जेल नहीं भेजना चाहता, लेकिन इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जिससे सभी को पैसे का पूरा हिसाब किताब पता चल सके। फिलहाल मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है और गौरव वासन से बैंक सम्बंधित सभी दस्तावेज ले लिए गए हैं।
Comments
Post a Comment