War Ke Bane Halaat,Hypersonic Missiles Tainaat Krne Ke Bad Taiwan Me Enter Hue Chinese Fighter Jets.

बने युद्ध के हालात, मिसाइल तैनात करने के बाद ताइवान में घुसे चीनी फाइटर जेट्स 


News

New Delhi: लंबे समय से दोनों देशों के बीच चली आ रही तनातनी के बीच चीन ने ताइवान की तरफ अपनी DF-17 हाइपरसोनिक मिसाइलों को तैनात कर दिया है। इसके साथ ही तीन चीनी फाइटर जेट्स ने ताइवान के ऊपर उड़ान भरी। यह सब उस समय हुआ जब ताइवान की वायु सेना युद्ध अभ्‍यास के लिए ड्रिल कर रही थी।

ताइवान की मिनिस्ट्री ऑफ नेशनल डिफेंस (MND) के अनुसार, तीन चीनी सैन्य विमानों ने ताइवान के दक्षिण-पश्चिम वायु क्षेत्र (ADIZ) में प्रवेश किया। मंत्रालय ने कहा कि इसमें शामिल चीनी विमान J-500 एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट, Y-9 इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर प्लेन और Y-8 एंटी सबमरीन प्लेन थे।

मिनिस्ट्री ऑफ नेशनल डिफेंस के अनुसार, दक्षिण चीन सागर में तीन विमानों ने दक्षिण-पश्चिम ताइवान और ताइवान-नियंत्रित डोंगशा द्वीपसमूह के बीच हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया। ताइवान की वायु सेना ने चीनी विमानों को रेडियो चेतावनियां जारी करते हुए यहां से वापस जाने को कहा। एमएनडी के रिकॉर्ड के अनुसार, चीन ने इस तरह की हरकत करीब 21वें दिन के बाद की है। मंत्रालय ने 16 सितंबर से वेबसाइट पर चीनी सैन्य के बारे में जानकारी देना शुरू किया है।

चीन ने तैनात की मिसाइल

चीन ने कथित तौर पर ताइवान की तरफ नई हाइपरसोनिक मिसाइलों को तैनात किया है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने एक अनाम सैन्य स्रोत का हवाला देते हुए कहा कि चीन की सबसे उन्नत हाइपरसोनिक मिसाइल DF-17 को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) में तैनात किया है। इनको फुजियान और झेजियांग के प्रांतों लगाया गया है, जोकि ताइवान के करीब हैं।

स्रोत के अनुसार, "DF-17 हाइपरसोनिक मिसाइल धीरे-धीरे पुराने DF-11s और DF-15s को बदल देगी, जो दशकों से दक्षिण-पूर्व क्षेत्र में तैनात थे।" सूत्र ने कहा कि, "नई मिसाइल की लंबी दूरी है और अधिक सटीक रूप से लक्ष्यों को हिट करने में सक्षम है।"

Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Jaipur Me Pakdi Gayi 'Fake Officer' Nayab Tahasildar Neeru Singh Ne Kiya Pardafaash.

Two Tigers Faught Very Cruelly In Wild.