SBI,HDFC,ICICI And Many Banks Giving Festival Offers On Home Loans,Personal Loans,Car Loans.

त्योहारी सीजन में सस्‍ते हुए होम, पर्सनल और कार लोन, HDFC, SBI, ICICI और दूसरे बैंक दे रहे हैं ये शानदार ऑफर


News

New Delhi: त्योहारी सीज़न की शुरुआत के साथ कई बैंकों ने होम लोन, पर्सनल लोन और कार लोन पर नए ऑफर शुरू किए हैं। राज्य के स्वामित्व वाले एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा से लेकर आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक जैसे प्रमुख निजी बैंक शानदार लोन का ऑफर दे हैं।भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 2020 की शुरुआत में रेपो दर में कटौती के बाद लोन रेट भी सस्ता हो गया। जिसके बाद होम लोन, पर्सनल लोन और कार लोन भी लोगों को कम ब्‍याज दर पर मिल रहा है।होम लोन पर कुछ बेहतरीन बैंक ऑफरएचडीएफसी बैंक होम लोन ऑफर: एचडीएफसी बैंक 31 अक्टूबर, 2020 तक मॉनसून बोनांजा ऑफर के तहत 6.9 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर दे रहा है।बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन ऑफर: बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज दरें प्रति वर्ष 7.00 से 8.60 प्रतिशत तक हैं। बीओबी त्योहारी सीजन के दौरान होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस में 100 फीसदी की छूट भी दे रहा है।एसबीआई बैंक होम लोन ऑफर: अगर होम लोन को योनो ऐप के जरिए लागू किया जाता है तो एसबीआई प्रोसेसिंग फीस माफ करता है।आईसीआईसीआई बैंक होम लोन ऑफर: होम लोन और होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के लिए आईसीआईसीआई बैंक की होम लोन की ब्याज दरें 6.90 से लेकर 8.05 फीसदी तक होती हैं। होम लोन ट्रांसफर के लिए प्रोसेसिंग फीस 3,000 रुपये से शुरू होती है।

Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Jaipur Me Pakdi Gayi 'Fake Officer' Nayab Tahasildar Neeru Singh Ne Kiya Pardafaash.

Two Tigers Faught Very Cruelly In Wild.