Saudi Arab Shocked To Pakistan By Giving Gift To India.
सऊदी अरब का पाकिस्तान को झटका, भारत को दिया 'दिवाली गिफ्ट'
New Delhi: सऊदी अरब ने पाकिस्तान को जोर का झटका दिया है। पीओके (PoK) कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि सऊदी अरब ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और गिलगित-बाल्टिस्तान को पाकिस्तान के नक्शे से हटा दिया है। मिर्जा ने एक तस्वीर भी ट्वीट की, जिसमें कैप्शन दिया गया भारत के लिए सऊदी अरब का दिवाली गिफ्ट पाकिस्तान के नक्शे से गिलगित-बाल्टिस्तान और कश्मीर गायब।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सऊदी अरब ने 21-22 नवंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए 20 रियाल का बैंकनोट जारी किया है। सऊदी अरब इस सम्मेलन की रियाध में 21 नवंबर से अध्यक्षता करने जा रहा है। सऊदी ने बैंकनोट पर प्रदर्शित विश्व मानचित्र में गिलगित-बाल्टिस्तान और कश्मीर को पाकिस्तान के हिस्सों के रूप में नहीं दिखाया है। इसमें सामने की तरफ सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज का फोटो और एक स्लोगन लगा है, जबकि दूसरे हिस्से के मैप में जी-20 देशों को अलग-अलग रंगों में दिखाया गया है। इसमें PoK के अलावा गिलगित और बाल्टिस्तान को पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बताया गया।
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सऊदी अरब का कदम पाकिस्तान को अपमानित करने के प्रयास से कम नहीं है क्योंकि 20 प्रमुख देशों के सामने उसने पाकिस्तान को करारा झटका दिया है। इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने सितंबर में कहा था कि उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 15 नवंबर को होने वाले तथाकथित गिलगित-बाल्टिस्तान विधानसभा के चुनावों के बारे में रिपोर्ट देखी है और इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है।
विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार को कड़ा विरोध जताया और दोहराया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, तथाकथित गिलगित और बाल्टिस्तान सहित भारत का एक अभिन्न हिस्सा हैं। इससे पहले इमरान खान सरकार ने पहले पाकिस्तान का एक नया राजनीतिक मानचित्र जारी किया था, जिसमें दावा किया गया कि गुजरात के जूनागढ़, सर क्रीक और गुजरात, मानवादार, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हिस्से हैं।
पाक की ये हरकत धारा 370 को निरस्त करने की पहली वर्षगांठ के बाद सामने आई थी। हालांकि सऊदी अरब की ओर से जारी नक्शे पर अभी इमरान सरकार की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
अगस्त में सऊदी अरब ने पाकिस्तान को झटका देते हुए लोन और तेल सप्लाई पर रोक लगाने का फैसला ले लिया था। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच संबंध खराब चल रहे हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर के मुद्दे पर सऊदी अरब को चेतावनी दे दी थी। पाकिस्तान ने कहा था कि इस्लामिक देशों के प्रमुख देश सऊदी अरब को कश्मीर के मुद्दे पर एक्शन लेना चाहिए। सऊदी इसके बाद से ही पाकिस्तान से खीज खाए बैठा है। सऊदी अरब के भारत से संबंध बेहतर होते जा रहे हैं।
Comments
Post a Comment