Pakistan Exposed Once Again, Pakistan Minister Favaad Chaudhary Said : "Pulwama Attack was Our Big Victory".

फिर बेनकाब हुआ पाकिस्‍तान, मंत्री फवाद ने कहा- पुलवामा हमला हमारी बड़ी कामयाबी


News

New Delhi: पुलवामा अटैक पर पाकिस्तान एक बार फिर दुनिया के सामने बेनकाब हुआ है। पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी ने वहां की संसद में कबूल किया है कि पुलवामा अटैक हमारी कामयाबी थी। हालांकि विपक्ष के हंगामे के बाद वह अपने बयान से यू-टर्न लेते हुए दिखाई दिए और उन्‍होंने इसे एयर स्‍ट्राइक से जोड़कर बताया।

पाकिस्तान के कबूलनामे पर केंद्रीय मंत्री और पूर्व आर्मी चीफ़ जनरल वीके सिंह ने ट्वीट करके कहा कि शुरू से सरकार ये कह रही थी कि सभी सबूत पाकिस्तान के खिलाफ़ है। वीके सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को FATF के ब्लैक लिस्ट डाला जाना चाहिए।

फवाद चौधरी ने वहां की संसद में कहा, "हमने हिंदुस्तान को घुसकर मारा है और पुलवामा में जो कामयाबी है, इमरान खान के नेतृत्व में इस कौम की कामयाबी है। आप और हम सभी उस सफलता का हिस्सा हैं।'' हालांकि उनके इस बयान के बाद विपक्ष ने हंगामा किया तो उन्‍होंने अपनी लाइन बदल ली और कहा कि पुलवामा के हमले के बाद हमारी वायुसेना ने भारत में घुसकर मारा।

बाद में उन्‍होंने एक ट्वीट करते हुए कहा कि वह लड़ाकू विमानों के घुसने की बात कर रहे थे। हम निर्दोष लोगों को मारकर बहादुरी नहीं दिखाते हैं। हम आतंकवाद की निंदा करते हैं।" उन्‍होंने कहा, पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन नहीं करता है। पुलवामा हमले पर मेरी टिप्पणी की गलत व्याख्या की गई थी। मेरा वाक्य बहुत स्पष्ट है। यह ऑपरेशन स्विफ्ट रिज़ॉर्ट के बारे में था, जिसे हमने भारत द्वारा बालाकोट में पाकिस्तान के क्षेत्र में प्रवेश करने की हिम्मत के बाद किया था। मैं पुलवामा ऑपरेशन के बारे में बात कर रहा था, जिसे पाकिस्तान ने किया था।

प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहयोगी फवाद चौधरी ने विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता अयाज सादिक की उस टिप्पणी के एक बाद यह बात कही, जिसमें सादिन ने कहा था कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक महत्वपूर्ण बैठक में भारतीय वायु सेना विंग कमांडर को रिहा करने का अनुरोध किया।

पुलवामा हमले के समय सूचना और प्रसारण मंत्री रहे चौधरी ने सादिक की टिप्पणी की आलोचना की और उन्हें 'अनुचित' करार दिया।


Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Jaipur Me Pakdi Gayi 'Fake Officer' Nayab Tahasildar Neeru Singh Ne Kiya Pardafaash.

Two Tigers Faught Very Cruelly In Wild.