Pakistan Disclose On Wing Commander Abhinandan's Release.

विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई पर पाकिस्‍तान का बड़ा खुलासा, कांप रहे थे बाजवा, नहीं छोड़ते तो भारत 9 बजे तक कर देता हमला


News


New Delhi: एयर स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्‍तान में पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन पर वहां के ही सांसद ने बड़ा खुलासा किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अगर भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रात नौ बजे तक नहीं छोड़ा गया होता तो भारत हमला कर देता। पाकिस्तान के सांसद अयाज सादिक ने बुधवार को संसद में इस बात का खुलासा किया।

अयाज ने ये भी कहा कि ये बात कहते समय शाह कुरैशी के पैर कांप रहे थे। पाकिस्तान से आई खबर के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कह कि राहुल गांधी सबूत मांग रहे थे, उन्हे सबूत खुद पाकिस्तान से मिल गया।

पीएमएल-एन नेता ने विपक्षी नेताओं को बताया कि कुरैशी ने पीपीपी और पीएमएल-एन और सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा सहित संसदीय नेताओं के साथ एक बैठक में विंग कमांडर अभिनंदन को मुक्त करने के लिए कहा था।

सादिक ने बैठक की घटनाओं के बारे में बताते हुए कहा, "मुझे याद है कि शाह महमूद कुरैशी उस बैठक में थे, जिसमें इमरान खान ने शिरकत करने से इनकार कर दिया था और सेनाध्यक्ष जनरल बाजवा कमरे में आए थे, उनके पैर कांप रहे थे और उन्हें पसीना आ रहा था। विदेश मंत्री ने कहा कि भगवान के खातिर अभिनंदन को जाने दो, नहीं तो भारत 9 बजे पाकिस्तान पर हमला कर देगा।"

दुनिया न्यूज ने सादिक के हवाले से कहा कि विपक्ष ने विंग कमांडर अभिनंदन सहित सभी मुद्दों में सरकार का समर्थन किया, लेकिन आगे इसका समर्थन नहीं कर पाएंगे।

बता दें कि भारत द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी कैंप पर हवाई हमला करने के एक दिन बाद विंग कमांडर अभिनंदन के फाइटर जेट को पाकिस्तानी फाइटर जेट का पीछा करने के दौरान निशाना बनाया गया था, जिसके बाद उनका विमान पाकिस्‍तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में गिर गया था।

विंग कमांडर अभिनंदन 1 मार्च, 2019 को अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से भारत लौटे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उनकी अनुकरणीय बहादुरी के लिए उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Not Only Cute! This DOG Gets 12 Lacs for Each Shoot or Project.

French Family Lived In U.P.'s Village Cause Of LockDown, They Became Shiv-Bhakt In 5 Months.