Munger Riots :Riotous Robbed Megjins,200 Rounds And Money.
मुंगेर हिंसा: थाने से मैगजीन, 200 राउंड गोलियां और पैसे लूटकर भागे उपद्रवी
Patna : बिहार के मुंगेर में हुई हिंसा के दौरान उपद्रवी थाने से मैगजीन, 200 राउंड गोलियां और पैसे लूटकर भाग गए। पूरबसराय थाने में तैनात जवानों ने Dailynews24 को बताया कि उनके बैग और ब्रीफकेस में रखे मैगजीन, गोलियां और पैसे लूट लिए गए।
दरअसल, कल हिंसक भीड़ ने शहर के पांच थानों को निशाना बनाते हुए पत्थरबाजी और आगजनी की थी। उपद्रवियों ने थानों में रखी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। हालांकि बाद में भारी पुलिस बल ने पहुंचकर मामले को शात कराया और उपद्रवियों को वहां से भगाया।
घटना के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले की एसपी लिपि सिंह और डीएम राजेश मीणा का तबादला कर दिया गया है और मानवजीत सिंह ढिल्लन को एसपी और रचना पाटिल को डीएम बनाया गया है।
पुलिस ने चलाई थी गोली
बिहार के मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। लोगों पर पुलिस ने ही गोली चलाई थी। ये खुलासा सीआइएसएफ की एक रिपोर्ट में किया गयाहै। सीआइएसएफ की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले में पुलिस से भारी चूक हुई है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि 26 अक्टूबर को पुलिस ने ही गोली चलाई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसी रिपोर्ट के आधार पर एसपी लिपि सिंह पर कार्रवाई हुई है।
बता दें कि 26 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई पुलिस फायरिंग में दो युवकों की मौत के बाद मुंगेर में हिंसा भड़क उठी थी। गुरुवार को मुंगेर में हिंसक भीड़ ने शहर के पांच थानों में आग लगा दी, थानों में रखी गाड़ियों में आग लगा दी गई। यही नहीं थाने के बैरकों में रखे पुलिस वालों के सामानों को लूट लिया।
Comments
Post a Comment