Blast In LPG Cylinder in Iliegle Cracker Factory In Merath,Congress Minister dead in blast.
घर में बनी अवैध पटाखा फैक्ट्री में सिलेंडर विस्फोट, कांग्रेस नेता समेत दो की मौत
New Delhi: मेरठ के सरधाना इलाके में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट हो गया, जिसमें एक स्थानीय कांग्रेस नेता असीम खान और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में सात अन्य घायल हो गए।
धमाके का असर इतना जोरदार था कि कांग्रेस की शहर इकाई के प्रमुख के घर, जहां अवैध रूप से फैक्ट्री चल रही थी, वह धराशाई हो गया। इस हादसे में आसपास के कई घरों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा।
बचाव कार्यों के लिए पुलिस और अग्निशमन दल को लगाया गया है। दो बच्चों समेत 7 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। मलबे में दो और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारी आरपी सिंह ने कहा, 'प्रथम दृष्ट्या लगता है कि गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद विस्फोट हुआ है। धमाके के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है। सरधाना के कांग्रेस शहर अध्यक्ष और एक अन्य व्यक्ति की विस्फोट में मौत हो गई है। कम से कम 10 अन्य घरों को नुकसान पहुंचा है।'
उन्होंने आगे कहा, 'इस मामले में एक जांच टीम का गठन किया गया है ताकि पता लगाया जा सके कि दुर्घटना किस वजह से हुई।'
Comments
Post a Comment