Ather Electric E-Scooter Ging to Launch This Diwali, Company Will Withdraw It With Rupees 85 K After 3 Years.
Ather को 3 साल तक चलाने के बाद 85 हजार रुपए में वापस ले लेगी कंपनी
New Delhi: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का चलन देश में तेजी से बढ़ रहा है। फेस्टिव सीजन को देखते हुए कंपनियां भी भारतीय बाजार में नए व्हीकल लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में देश में एक ऐसा इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च किया जा रहा है, जिसे खरीदने और तीन साल तक चलाने के बाद कंपनी इसे 85 हजार रुपए में वापस ले लेगी।
इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी एथर एनर्जी ने अगले महीने से भारतीय ग्राहकों को उपलब्ध होने वाले 450X ई-स्कूटर मॉडल की बिक्री के लिए ‘एश्योर्ड बायबैक स्कीम’ की घोषणा की है। यह अपनी तरह का पहला आफर है। कंपनी का कहना है कि इससे लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए आकर्षित होंगे। इस स्कीम के तहत कंपनी तीन साल की अवधि पूरा होने के बाद एथर 450X ई-स्कूटर का 85,000 रुपये में वापस ले लेगी। एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प की 34.58 फीसदी की हिस्सेदारी है।
इसके साथ ही कंपनी ने वाहनों को लीज पर देने की भी घोषणा की है। लीज पर व्हीकल लेने पर ग्राहकों के पास विकल्प रहेगा कि वे एक साल पूरा होने के बाद इस विकल्प को कभी भी छोड़ सकते हैं या बरकरार रख सकते हैं या फिर तीन साल पूरे हाने पर व्हीकल को सरेंडर कर सकते हैं।
लीज प्लान के तहत ग्राहक एथर ई-स्कूटर को 25 हजार से लेकर 6 हजार रुपये तक के डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं। वहीं मंथली किराया, रुटीन सर्विस व इंश्योरेंस को मिलाकर 3900 रुपये से शुरू होगा। कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर दिवाली तक लोगों को मिलना शुरू हो जाएंगे। एथर एनर्जी ने इसी के साथ अपने एथर 450 प्लस मॉडल की कीमत में 9 हजार रुपये की कटौती की घोषणा भी की है। अब इस मॉडल की संशोधित एक्स शोरूम कीमत 1,39,990 रुपये हो गई है, पहले यह 1.49 लाख रुपये थी।
Comments
Post a Comment