Surat Ke ONGC Plant Me Bhisan Aag Lagi, Kabu Pane Me Juti Damkal Ki Gadiya.
सूरत के ONGC प्लांट में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटीं दमकल विभाग की गाड़ियां
New Delhi: गुजरात के सूरत स्थित ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के प्लांट में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां आग को बुझाने के प्रयास में जुटी हैं। इस हादसे में अभी किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक प्लांट में कई विस्फोट हुए जिसके बाद वहां आग लगी। विस्फोट किस वजह से हुए इस बात की जांच की जा रही है। संयंत्र से निकलते धुएं को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है। बता दें कि सूरत स्थित ओएनजीसी के इस प्लांट में पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, साल 2015 में यहां आग लग गई थी, जिसकी चपेट में आने से दौरान करीब 13 लोग झुलस गए थे। |
Comments
Post a Comment