Sharlin Chopra ने Industry में फैले Drug Racket का किया पर्दाफाश, बोलीं- Parties में Trey पर सरेआम परोसा जाता है Drugs

News

Rupali Rama

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मचा हुआ है। इस केस में मुख्य आरोपी के तौर पर देखी जाने वाली एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती फिलहाल सलाखों के पीछे हैं और लगातार ड्रग से जुड़े खुलासे कर रही हैं। अब इस लिस्ट में शर्लिन चोपड़ा का भी नाम जुड़ गया है। जिन्होंने बॉलीवुड में फैले ड्रग्स रैकेट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

शर्लिन चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो योगा पोज में बैठी नज़र आ रही हैं। वीडियो में तो शर्लिन अपनी फिटनेस का राज बता रही हैं। लेकिन अपने कैप्शन के जरिए वो सुर्खियों में आ गई हैं। 

फिटनेस वीडियो के कैप्शन में शर्लिन चोपड़ा ने लिखा है,' 'मैं चेन स्मोकर थी। अक्टूबर 2017 में, मैंने स्मोकिंग छोड़ दी थी। मैं सोशल ड्रिंकर थी'। वहीं ड्रग पर बात करते हुए शर्लिन ने लिखा,'ड्रग्स से मैंने हमेशा दूरी बनाई रखी है। इंडस्ट्री वाले पार्टी में बुलाकर ट्रे पर ड्रग्स ऑफर करते हैं। मगर लेने का नहीं'।

शर्लिन के कैप्शन से साफ जाहिर हो रहा है कि बॉलीवुड पार्टीज में ड्रग्स का धड़ल्ले से सेवन किया जाता है। साथ ही नए स्टार्स पर भी इसे लेने का दबाव बनाया जाता है।

वहीं बॉलीवुड में फैले ड्रग रैकेट को लेकर रिया चक्रवर्ती की तरफ से भी कई खुलासे किए जा रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक रिया ने ड्रग्स सेवन मामले में 2 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और 3 फैशन डिजाइनर का नाम लिया है। जिनपर NCB कभी भी शिकंजा कस सकती है।

बता दें कि शर्लिन चोपड़ा पहले बॉलीवुड में फैले कास्टिंग काउच का भी पर्दाफाश कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने बताया था कि कैसे एक छोटा सा रोल पाने के लिए भी एक लड़की को क्या कुछ करना पड़ता है। साथ ही एक्ट्रेस ने इससे निकलने का तरीका भी फैंस के साथ शेयर किया था।

Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Jaipur Me Pakdi Gayi 'Fake Officer' Nayab Tahasildar Neeru Singh Ne Kiya Pardafaash.

Two Tigers Faught Very Cruelly In Wild.