"The Maharajas Express" Train Ticket Cost is 18 Lacs, People Gets Luxirious Feels in It.
इस ट्रेन का टिकट है 18 लाख का, लोगों को मिलते हैं पूरे शाही ठाठ
भारत की महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन (Maharajas Express) की यात्रा को दुनिया की सबसे लक्जरी ट्रेन यात्रा कहा जाता है. जो भी इसमें सफर करता है, उसे पूरे शाही ठाठ का अनुभव होता है. इस ट्रेन की खूबसूरती बड़ी संख्या में विदेशियों को भी रिझाती है. हालांकि कि इसका सफर कुछ महंगा है. इसका अधिकतम किराया 18 लाख रुपये तक है.
महाराजा एक्सप्रेस की शुरुआत भारत में 2010 में की गई थी. यह ट्रेन एक किलोमीटर लंबी है. ट्रेन में करीब 23 डिब्बे हैं. महाराजा एक्सप्रेस में सिर्फ 88 यात्री सफर कर सकते हैं. (सभी PIC- the-maharajas.com)
महाराजा एक्सप्रेस जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, दिल्ली, आगरा, बीकानेर, फतेहपुर सीकरी, ओरछा, खजुराहो, रणथम्भौर, वारणसी और मुंबई के दर्शन यात्रियों को करवाती है.
महाराजा एक्सप्रेस के अंदर दो शाही रेस्त्रां हैं. एक का नाम मयूर महल है और दूसरे का नाम रंग महल है. इसमें यात्रियों की पूरी खातिरदारी होती है. इनमें बेहद लजीज व्यंजन भी मिलते हैं.
महाराजा एक्सप्रेस में 43 गेस्ट केबिन हैं. इनमें से 20 डीलक्स केबिन, 18 जूनियर सूइट, 4 सूइट और 1 प्रेसिडेंशियल सुइट है. प्रत्येक केबिन में हर यात्री को शाही अनुभव होता है.
महाराजा एक्सप्रेस डीलक्स केबिन का अधिकतम किराया 4.83 लाख रुपये तक है. जूनियर सूइट का किराया 7.53 लाख रुपये तक है. सूइट का किराया 10.51 लाख तक है. प्रेसिडेंशियल सुइट का किराया 18 लाख रुपये तक है.
महाराजा एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए चार टूर पैकेज हैं. इनमें से 3 पैकेज 7 दिन और 6 रातों के हैं. वहीं एक पैकेज 4 दिन और 3 रातों का है.
Comments
Post a Comment