Delhi, Man Tie Down His Wife with Chains & Beated, Tortured very hard,Rescued By Mahila Aayog Team.

dcw
दिल्ली महिला आयोग ने पीड़िता को बचाया 











महिला आयोग की सदस्य फिरदौस खान और किरण नेगी ने मामले को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को बताया, जो तुरंत उनके साथ दिए गए स्थान पर पहुंची। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और देखा कि महिला अपने पैरों के बल फर्श पर लोहे की जंजीरों से बंधी हुई थी। वह काफी दयनीय स्थिति में रह रही थी। 

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने मंगलवार को दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके की एक 32 साल की महिला को बचाया। महिला को उसके ही घर में उसके पति द्वारा लोहे की जंजीरों से बांधकर बंदी बना लिया गया था। आयोग की महिला पंचायत टीम को एक ग्राउंड वालंटियर से इस बारे में सूचना मिली। आयोग को सूचित किया गया कि महिला को चैन से बांध रखा है और वह त्रिलोकपुरी इलाके में दयनीय स्थिति में रह रही है।



टीम ने उससे बात की और पता चला कि उसकी शादी 11 साल पहले हुई थी और उसके तीन बच्चे थे। पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसे बेरहमी से पीटता था और वह पिछले छह महीनों से जंजीरों में बंधी हुई है। जिस कमरे में उसे रखा गया था, उसमें कोई पंखा नहीं था और भयानक गंध थी, क्योंकि वह वहीं मल मूत्र करने को मजबूर थी। उसे इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसकी मानसिक स्थिति पर असर पड़ा।

स्वाति मालीवाल ने कहा, 'त्रिलोकपुरी के घर में एक आदमी ने अपनी पत्नी को महीनों से जंजीरों से बांधकर रखा था। महिला को इस बुरी तरह से मारा पीटा टॉर्चर किया गया कि उसका मानसिक स्वास्थ्य भी बिगड़ गया। अभी अपनी टीम के साथ लड़की को रेस्क्यू करवाया और ट्रीटमेंट और FIR करवा रहे हैं। ऐसी घटनाओं से दिल टूट जाता है।'

Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Jaipur Me Pakdi Gayi 'Fake Officer' Nayab Tahasildar Neeru Singh Ne Kiya Pardafaash.

Two Tigers Faught Very Cruelly In Wild.