Akshay Kumar's New movie "BELL BOTTOM's" Shooting Start In Corona Period.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) की शूटिंग कोरोना के बीच शुरू हो चुकी है. इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर कर दिया है, जिसमें वह क्लैप बोर्ड पकड़े दिखाई दे रहे हैं


नई दिल्‍ली: 

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) की शूटिंग कोरोना के बीच शुरू हो चुकी है. इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर कर दिया है, जिसमें वह क्लैप बोर्ड पकड़े दिखाई दे रहे हैं. इसे शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि यह मुश्किल घड़ी है, लेकिन काम को जारी रहना चाहिए. बता दें कि देशभर में फैल रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण फिल्मों से लेकर सभी टीवी सीरियल्स और शो की शूटिंग रोक दी गई थी. लेकिन अनलॉक के दौरान एक बार फिर से शूटिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि, कोरोना के बीच कुछ सावधानियां बरतते हुए फिल्मों की शूटिंग की जा रही हैं. 


अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने वीडियो में क्लैप बोर्ड पकड़े और चेहरे पर मास्क लगाए दिखाई दे रहे हैं. अपने वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, "लाइट्स, कैमरा, मास्क ऑन एंड एक्शन. सभी नए नियमों का पालन कर रहे है और बेल बॉटम की शूटिंग भी जारी है. यह थोड़ा मुश्किल समय है, लेकिन काम को जारी रहना चाहिए. आपके प्यार और भाग्य की आवश्यकता है." अक्षय कुमार के कैप्शन को देखकर कहा जा सकता है कि शूटिंग के सेट पर मास्क का रहना भी जरूरी है. उनके इस वीडियो पर यो यो हनी सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, "मुबारकां पाजी..."

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) का पहला शेड्यूल लंदन में शूट किया जाएगा. अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में वाणी कपूर, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और कई बॉलीवुड कलाकार नजर आने वाले हैं. अक्षय की इस फिल्म को रंजीत एम तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं वहीं, फिल्म वशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिषा अडवाणी निखिल अडवाणी जैसे कलाकारों द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी. लॉकडाउन के बाद यह पहली ऐसी फिल्म है, जिसे देश से बाहर शूट किया जाएगा.


Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Jaipur Me Pakdi Gayi 'Fake Officer' Nayab Tahasildar Neeru Singh Ne Kiya Pardafaash.

Two Tigers Faught Very Cruelly In Wild.