AKSHAY KUMAR IN "INTO THE WILD" SHOW WITH BEAR GRILLS.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने 'इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' के इस टीजर को ट्विटर पर शेयर किया है. टीजर में दोनों ही कलाकार कहीं जंगलों में घूमते, तो कहीं रस्सियों से लटकते हुए नजर आ रहे हैं. इस टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि शो का लेवल बिल्कुल अलग ही तरह का होने वाला है. इस वीडियो में अक्षय कुमार के साथ-साथ बेयर ग्रिल्स का अंदाज भी काफी जबरदस्त लग रहा है. 'इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' के इस टीजर को देखकर फैंस में भी काफी एक्साइटमेंट है. बताते चलें कि, अक्षय कुमार से पहले रजनीकांत और पीएम नरेंद्र मोदी भी बेयर ग्रिल्स के साथ उनके शो का हिस्सा बन चुके हैं. रजनीकांत (Rajinikanth) और बेयर ग्रिल्स के लिए 'इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' की शूटिंग बांदीपुर टाइगर रिजर्व पार्क में हुई थी. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में बेयर ग्रिल्स के साथ उनकी शो की शूटिंग की थी.
AKSHAY KUMAR IN "INTO THE WILD" SHOW WITH BEAR GRILLS.
Comments
Post a Comment