Lift Me Fase Ladke Ki Jaan Pr Ban Aayi, Mushkil Se Bahar Nikala Gaya.
क्षितिज जिस दौरान लिफ्ट में फंसा था, उसके माता-पिता को इस बारे में कुछ पता नहीं चला. वो अपार्टमेंट के नीचे उसकी स्कूटी को खड़ा देखकर परेशान हो उठे और उसे वहां न पाकर हर जगह उसकी तलाश करने लगे मेरठ में अपने अपार्टमेंट की लिफ्ट में चढ़ना क्षितिज नाम के 14 साल के लड़के को भारी पड़ गया. वो लिफ्ट के अचानक रूकने से उसमें एक घंटे तक फंसा रहा. इस दौरान वो अंधेरे में परेशान होता रहा और बाहर निकलने के लिए जद्दोजहद करता रहा क्षितिज अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर अपने फ्लैट में जाने के लिए लिफ्ट के अंदर घुसा था लेकिन अचानक लिफ्ट रूकने से वो उसमें एक घंटे तक बंद हो गया. लिफ्ट में सवार होते वक्त उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि वो उसमें फंस जाएगा लिफ्ट में अटका क्षितिज घबराहट के मारे काफी देर तक चीखता और चिल्लाता रहा. इस आस में कि कोई उसकी आवाज सुन ले और बाहर निकाले, वो लगातार मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन कोई उसकी सहायता के लिए नहीं आया क्षितिज जिस दौरान लिफ्ट में फंसा था, उसके माता-पिता को इस बारे में कुछ पता नहीं चला. वो अपार्टमेंट के नीचे उसकी स्कूटी को खड़ा देखकर परेशान हो उठे और उसे वहां न पाकर हर जगह...